डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर बिना सिर-पैर वाला पोस्ट डाला था तो X प्लेटफॉर्म ने उनका झूठ सबके सामने ला दिया, उसका फैक्ट चेक कर दिया. इसपर नवारो भड़क गए थे, एलन मस्क पर प्रोपेगैंड फैलाने का आरोप लगाया था.

भारत और अमेरिका के बीच रूसी तेल की खरीद पर जारी टैरिफ तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकर पीटर नवारो न सिर्फ बेतुके बयान दे रहे हैं बल्कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर भड़क भी रहे हैं. उनकी हरकत ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली हो गई है. उन्होंने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भारत पर आरोप लगाते हुए बिना सिर-पैर वाला पोस्ट डाला था तो प्लेटफॉर्म ने उनका वहीं झूठ सबके सामने ला दिया, फैक्ट चेक कर दिया. दुनिया के सामने झूठा साबित होने के बाद नवारो अपनी गलती सुधारने की जगह X के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर ही बिफर पड़ें. और अब एलन मस्क ने उन्हें जवाब दिया है. अरबपति एलन मस्क ने नवारो का नाम लिए बिना जवाब दिया है कि X का कम्युनिटी नोट्स “बिना किसी अपवाद के सभी को सही करता है.”

मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “इस प्लेटफॉर्म पर, लोग ही नैरेटिव तय करते हैं. आप तर्क के सभी पक्षों को सुनते हैं. कम्युनिटी नोट्स सभी को सही करते हैं, कोई अपवाद नहीं है. नोट्स, डेटा और कोड सार्वजनिक स्रोत हैं. ग्रोक उससे आगे फैक्ट चेक करता है.”

नवारो X और एलन मस्क पर क्यों भड़के थे?

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने एक आर्टिकल छापा है जिसमें बताया गया था कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ट्रंप सरकार परस्पर विरोधी प्रयास कर रही है. द वाशिंगटन पोस्ट की इस खबर में दावा किया गया है कि वाशिंगट नई दिल्ली के लिए जो भड़काऊ भाषा इस्तेमला कर रहा है, उससे रिश्ते में संकट गहरा रहा है.

इसी खबर की आलोचना करते हुए नवारो ने X पर लिखा, “फैक्ट: भारत में सबसे अधिक टैरिफ लगने से अमेरिका में नौकरी जाती है. भारत रूसी तेल पूरी तरह से सिर्फ लाभ कमाने के लिए खरीदता है/ उससे मिलने वाला राजस्व रूस के युद्ध मशीन को चलाता है. यूक्रेनियन/रूसी लोग मारे जाते हैं. अमेरिका के टैक्सपेयर्स को और अधिक भुगतान करना पड़ता है. भारत सच्चाई/ स्पीन को संभाल नहीं सकता. द वाशिंगटन पोस्ट वामपंथी अमेरिकी फर्जी खबर चलाता है.”

नवारो ने कलई खुलने के बाद खुद को सुधारा नहीं. उल्टे वह X पर ही बिफर पड़े. उन्होंने X के इस कम्युनिटी नोट्स को “बकवास” कहा. नवारो ने आरोप लगाया कि एलन मस्क “प्रोपेगेंडा” के फैलने दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *