आज दिनांक 7/08/2025 , दिन रविवार को , शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा मेडिकल कॉलेज मेरठ परिसर में, पौधारोपण किया गया है|
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को जीवनदाता माना गया है। वृक्ष हमें न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि छाया, फल, औषधि और वर्षा का आधार भी हैं। आज पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।

वृक्षारोपण की छात्र प्रतिनिधि डॉ मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि यह केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि ईश्वर की आराधना और आने वाली पीढ़ियों के लिए पुण्य कार्य है।
“एक वृक्ष हज़ार पुत्रों के समान” — यह कहावत वृक्षारोपण की महत्ता को स्पष्ट करती है।
डॉ अनुज त्यागी प्रभारी उद्यान ने सभी धन्यवाद दिया और कहा कि अत्यंत हर्षोल्लास से सभी ने वृक्षारोपण किया और अपने मन मस्तिष्क को ताजी ऊर्जा से प्रफुल्लित किया।

इस अवसर पर डॉ लोकेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा एवं डॉ गणेश सिंह,मीनाक्षी चौधरी, रेनू मीणा, पायल चौहान,
कोमल शर्मा एवं शेखर पाल, ऋषभ शर्मा, सौरभ सरोज , अभिनव आदर्श (MBBS सत्र 2022) तथा प्रियांशु सिंह ( सत्र 2023) आदि उपस्थित रहे।

मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *