मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर के न्यू एल टी में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसको एम बी बी एस बैच २०२२ द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि आज पूरा देश टीचर्स डे मन रहा है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Dr Sarvepalli Radhakrishnan ) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को हम टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। वे शिक्षा के कट्टर विश्वासी थे और एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और उन सभी से बढ़कर एक शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्षों से अधिक समय शिक्षण कार्य में लगाया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से उनके साथी और उनके छात्र बेहद प्रभावित थे।

स व भा प चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान ने बताया कि शिक्षक दिवस को 5 सितंबर को ही मनाने का ऐतिहासिक कारण भी डॉ राधाकृष्णन से ही जुड़ा है। राष्ट्रपति बनने के बाद जब उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे संपर्क किया और उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा कि अगर उनका जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। तभी से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू डॉ राधाकृष्णन के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के बारे में कहना था कि उन्होंने कई क्षमताओं में अपने देश की सेवा की है। लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक महान शिक्षक हैं जिनसे हम सभी ने सीखा है। एक महान दार्शनिक, एक महान शिक्षाविद और एक महान मानवतावादी को अपने राष्ट्रपति के रूप में रखना भारत का विशिष्ट विशेषाधिकार है। यह अपने आप में उस तरह के लोगों को दर्शाता है जिनका हम सम्मान और सम्मान करते हैं।
शिक्षक दिवस के उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्रो द्वारा अपने शिक्षकों को मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर उनकी सराहना और आभार प्रकट किया एवं रोमांचक गेम्स भी खिलवाये। जिससे सभी शिक्षक काफ़ी प्रसन हुए।

मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *