“शांति भंग करने वाले पवन यादव पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई””अवैध गतिविधियों और अपराधियों पर पुलिस की लगातार पैनी नजर” डोंगरगढ़ 31 अगस्त 2025डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त और बेधड़क कार्रवाई लगातार जारी है। अपराधियों, असामाजिक तत्वों और शांति भंग करने वालों पर अब पुलिस की कड़ी निगरानी है। ताज़ा मामले में ब्राम्हणपारा निवासी पवन यादव (26 वर्ष) ने मोहल्ले में मारपीट और शांति भंग करने की कोशिश की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी को समझाने पर भी न मानने के कारण उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 125 और 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह व उनकी टीम लगातार शहर में गश्त कर रही है। पेट्रोलिंग के जरिए अवैध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है ताकि शहर में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहे। डोंगरगढ़ पुलिस का साफ संदेश “जो भी अपराध करेगा, शांति भंग करेगा या कानून को हाथ में लेगा… उस पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई होगी।”

रिपोर्ट- एन. के. सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *