

*छत्तीसगढ़ – 31 अगस्त* *2025* -पशु राजनांदगाव : जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अब इन दुर्घटनाओं को लेकर कड़ा आदेश जारी किया गया है। राजनांदगांव जिला प्रशासन ने अब पशु पालकों के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं। अब पशुपालकों को पशुओं का पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। यही नहीं पशु के जन्म व मृत्युदर के अलावे खरीद बिक्री की भी सूचना देनी होगी। पशु पालकों की पहचान के लिए अब ईयर टैग को भी अनिवार्य कर दिया गया है। सभी पशुपालकों को 7 दिन के भीतर ईयर टैग लगवाना होगा। चरवाहे के बिना पशुओं को अब नहीं छोड़ा जा सकेगा।आवारा मवेशीयों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण यह कड़ा निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय है इससे हाईवे में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
रिपोर्ट – एन.के.सिन्हा
