

गोंदिया, 29 : भंडारा से सड़क/अर्जुनी होते हुए गोंदिया जा रही शिवसाही बस एमएच 09 ईएम 1273 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त बस का हादसा डव्वा इलाके में हुआ और इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया है. इसलिए जांच की जा रही है कि उक्त घटना कैसे घटी.
रिपोर्ट : जुबैर शेख