खतौली- नगर के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी दिवंगत काज़ी जमील अहमद की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट शुरू करने से पहले मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दशकों ने मरहूम काज़ी जमील अहमद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके लिए दुआ-ए-मगफिरत की ।

खतौली बुढ़ाना रोड़ पर बड़े बिजली घर के निकट स्थित इंडियन क्रिकेट बॉक्स (मिनी स्टेडियम) में खेली गई तीन मैचों की सीरीज में टीम काज़ी नबील और टीम तासीर हसन के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई, रविवार को शुरू हुई इस सीरीज में दोनो टीम ने एक एक मैच जीत लिया ।
बारिश के कारण सीरीज का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए काज़ी नबील की टीम 8 ओवर में सिर्फ 43 रन ही बना पाई, तासीर हसन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और विजेता बनी।
विजेता टीम के खिलाड़ी काज़ी अदिल, अथर जमाल, नबील कुरैशी, राव मुज्जमिल, नदीम अंजुम, अभिषेक गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जिताने में मुख्य भूमिका निभाई । मैच देखने आए दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया ।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया ।
इस अवसर पर सपा नगराध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर भाग लेना चाहिए।

टूर्नामेंट में हाजी यूसुफ, मुन्ना खां, जावेद मुल्तानी, मुबश्शिर हाशमी, कैस काजी, वली मंसूरी, तुफैल मिर्जा, वकील मंसूरी, रियाज़ सिद्दीकी, जावेद पठान, नौशाद राणा, तनवीर, नौशाद, मुन्ना, शादाब जाट, नईम मिर्जा, नासीर अहमद, गुफरान अंसारी, अब्दुल रहमान आदि खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *