फरीदाबाद/सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा बीबीए (IIFSB) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए निवेश योजना एवं पूंजी बाजार कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) के सहयोग से विभाग के टेक्निकल क्लब के बैनर तले आयोजित हुई।कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. मुकुल जैन, एनआईएसएम के कॉरपोरेट ट्रेनर, रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र त्यागी, विभागाध्यक्ष डॉ. मनप्रीत कौर, टेक्निकल क्लब संयोजक डॉ. स्नेहा शर्मा एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यशाला की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र त्यागी ने अतिथि वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता को अपने करियर निर्माण का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।डॉ मुकुल जैन जी ने कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को शेयर, सिक्योरिटीज तथा वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उनका व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रेरणादायी रहा, बल्कि वित्तीय नियोजन और पूंजी बाज़ार की कार्यप्रणाली को समझने में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. मनप्रीत कौर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और प्रबंधन शिक्षा में वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसने विद्यार्थियों को वित्तीय समझ और भविष्य की तैयारी हेतु सशक्त किया।

फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।
