परिवार एवं कस्बे मे खुशी का माहौल।
सालासर-बालाजी मंदिर के पुजारी रूपचन्द की बेटी योगिता ने सी एस की परीक्षा पास करते हुए अपने परिवार व कस्बे का नाम रोशन करते हुए कहा की इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता,गुरूजनो के साथ साथ ससुराल वालों को भी देती हूँ जिन्होने बहू ना समझकर बेटी की तरह मुझे आगे बढने के लिए बढावा दिया।
योगिता ने बी कॉम एल एल बी ऑनर्स एडवोकेट सी एस परीक्षा पास की है।

सालासर,मनोज मिश्रा
