बैंडेल पोस्ट के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) से कछुए लेकर नैहाटी जा रहे थे. तलाशी में तीनों के बैगों से कुल 76 जीवित कछुए बरामद हुए. इंस्पेक्टर इंचार्ज आरपीएफ पोस्ट बैंडेल नीतिन कुमार के नेतृत्व में कछुओं को जब्त किया गया. मौके पर सब-इंस्पेक्टर शुभम अवस्थी भी मौजूद रहे.
बरामद कछुओं को तत्कालीन कार्रवाई के तहत सब-इंस्पेक्टर कन्हैया चौधरी ने जब्त किया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों एवं ज़ब्त सामग्री को आगे की विधिसम्मत कार्रवाई हेतु जीआरपी बैंडेल को सुपुर्द कर दिया गया.

Bharat kumar jha hooghly
