डीएसपी हेडक्वार्टर अग्रिश्वर चौधरी ने बताया कि 22 अगस्त की मध्यरात्रि को महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर मालिया रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली। स्थानीय आरजी पार्टी सदस्यों की सूचना पर हरिपाल थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पिंकी मलिक, निवासी बलागढ़ बताया। इसके बाद पुलिस ने बलागढ़ थाना से संपर्क कर उसके पिता को बुलाया। पिता के आने पर नियमों का पालन करते हुए महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित घर भेज दिया गया। हरिपाल और बलागढ़ थाना पुलिस का यह मानवीय कदम सुरक्षा-प्रबंधों की मजबूती का उदाहरण बन गया।

Bharat kumar jha hooghly.
