पूर्व विधायक ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लिखा पत्र
वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पत्र लिखकर जाखम योजना में गोमती नदी से जोड़कर जयसमंद तक पानी पहुंचाने की मांग रखी है। पत्र में बताया कि प्रदेश सरकार ने जाखम बांध से पानी को जयसमन्द व आगे ले जाने की योजना घोषित की गई है। शीघ्र ही इसका कार्य भी शुरु हो जायेगा। पानी को जयसमन्द तक पहुंचाने के लिए पाइप का उपयोग किया जाना है। इस योजना से वल्लभनगर विधानसभा के कुछ हिस्से को तो पानी मिलेगा परन्तु कानोड़ व भीण्डर तहसील क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा वंचित रह जायेगा। बांसी के पास ढालवाड़ है जहां से गोमती नदी का उद्गम होता है। ये नदी हमारे क्षेत्र का पानी जयसमन्द तक पहुंचाती है। अगर जाखम का पानी ढालवाड़ के पास गोमती में छोड़ दिया जाता है तो ना केवल ये पानी जयसमन्द पहुंच जायेगा, बल्कि इस क्षेत्र के सभी वॉटर सोर्स भी चार्ज होते रहेंगे, इलाका खुशहाल हो जायेगा। सरकार का भी इसमें खर्चा कम हो जायेगा।


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
