विद्युत चोरी पर हर हाल में अंकुश लगाने के निर्देश।
उपभोक्ताओं की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश।
मेरठ, 22 अगस्त, 2025 । प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार, बागपत में राजस्व, विद्युत आपूर्ति, विद्युत चोरी, झटपट पोर्टल, ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तता, निवेश मित्र एवं विकास योजना आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओ के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत हुयी, जिसमें श्री संजय जैन, निदेशक (वा०) तथा श्री एन०के० मिश्र निदेशक (तक०), मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र, मेरठ द्वितीय एवं अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने राजस्व वसूली के लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा की राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से और जरूरत के मुताबिक लाईन मैन स्तर तक राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये जिससे की अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा सकें।
बैठक में उन्होंनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की राजस्व वसूली बढाने हेतु अधिकारी रूचि लेकर सार्थक प्रयास करें। उन्होंनें कहा कि बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से तत्काल राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों/अधिकारिकों के विरूद्ध कठोरतम अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा की विद्युत चोरी किसी भी दशा में बर्दाशत नही की जायेंगी। अधिकारी विद्युत चोरी रोकने हेतु निरन्तर प्रयास करें उन्होंनें कहा की विभागीय एवं परिवर्तन दल के साथ संयुक्त रूप से बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलायें। प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से भी विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम किया जायें। उन्होंने कहा की चिन्हित लाईन लॉस डिवीजन की लाईन हानियों को कम करने उपकेन्द्रवार / उपखण्डवार रीडिंग आधारित शत-प्रतिशत बिलिंग सुनिश्चित की जायें। उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत रीडिंग आधारित बिल उपलब्ध कराने में कोताही न बरती जायें।
बैठक में श्री संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), श्री एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), श्री गुरजीत सिंह, मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ, श्री जे०सी० यादव, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-बागपत, अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






मेरठ
