*डोंगरगढ़- 19 अगस्त 2025-* शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है। इसी दौरान बस स्टैंड डोंगरगढ़ के पास मोनू उर्फ गोपेंद्र साहू और मनीष उर्फ विशाल यादव आपस में झगड़ा कर शांति भंग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर शुभम कोलहाटकर, जो पहले भी आबकारी एक्ट में पकड़ा जा चुका है, गवाहों को डरा-धमका रहा था और मारपीट पर उतारू हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।पुलिस ने साफ किया है कि असामाजिक तत्वों, बदमाशों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति थाना क्षेत्र में शांति भंग करेगा या अपराध करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।प्रतिबंधित आरोपी🔹 मोनू उर्फ गोपेंद्र साहू (25), निवासी खुंटापारा, डोंगरगढ़।🔹 मनीष उर्फ विशाल यादव (24), निवासी खुंटापारा, डोंगरगढ़।🔹 शुभम कोलहाटकर (30), निवासी कंडारापारा बजरंग चौक, डोंगरगढ़।

रिपोर्ट- एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *