नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में वर्ल्ड फोटोग्राफी के मौके पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई देश के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांति वीरों के चित्रों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई समिति कार्यालय पर लगाया गई प्रदर्शनी में गाजियाबाद से पधारे मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक दीपांशु टोंक ने फोटो प्रदर्शनी में लगाएंगे चित्रों को देख कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी को देश के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांतिवीरों को नमन करने का एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है चित्रों के साथ लगी जानकारी से युवाओं को देश के लिए क्रांतिवीरों के बलिदान की जानकारी मिलेगी और देशभक्ति की भावना जागृत होगी कार्यक्रम संयोजक छायाकार राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि देश भक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में धौलाना क्षेत्र के क्रांतिवीरों के साथ राजगुरु, भगत सिंह ,सुखदेव ,रानी लक्ष्मी बाई लाला हरदयाल, तुलाराम ,गुरु राम सिंह, फतेह अली, मंगल पांडे सहित अनेक देशभक्त एवं क्रांतिवीरों के चित्र लगाए गए कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह सैनी ने प्रदर्शनी देखने पहुंचे दर्शकों का आभार प्रकट किया आयोजन को सफल बनाने में विक्की सिंह, निर्मल शर्मा, संजय अग्रवाल ,मनोज शर्मा ,नरेंद्र कुमार , कांता वर्मा, डोली कर्दमवॉल,रामावतार वर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा

