जिला चिकित्सालय के अतिभार को देखते हुए भींडर में शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र की स्थापना की गई,मुख्य अतिथि उदय लाल डांगी विधायक वल्लभनगर ने फीता काटकर सरस्वती पूजन कर विधिवत शुरुआत की, आयुष्मान मंदिर में एक चिकित्सक,दो नर्सिंग ऑफिसर, एक ए एन एम, एक फार्मासिस्ट के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी,इन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया, तहसीलदार सतीश पाटीदार, विकास अधिकारी वीरेंद्र व्यास ,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती तिलक व्यास, हीरा लाल पण्ड्या, सुरेश कंठालिया, विनोद मौर्य, मुरली मनोहर तिवारी,कृष्ण गोपाल मूंदड़ा,सत्य नारायण चौबीसा, गोपी कृष्ण आमेटा,सुनील वक्तावत,ओम प्रकाश माहेश्वरी,हितेश व्यास,लीलाधर सोनी,इंद्र लाल फांदोत,चुन्नी लाल अहीर,अंकित मन्दावत,गौरव चौबीसा,जानकी लाल चौबिसा,रमेश अहीर सहित सेंकडो कार्यकर्ताओ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप लौहार के नेतृत्व में सभी मेहमानों का तिलक माला मोठड़ा उपरना पहनाकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जिला चिकित्सालय सह प्रभारी डॉ मुकेश काबरा,डॉ प्रिंस जैन,खण्ड कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निवेदिता व्यास,नर्सिंग अधीक्षक पंकज कुमार चौबीसा, नर्सिंग ऑफिसर अतुल आमेटा,लोकेश गुर्जर, मनीषा पाटीदार,कृष्ण कांत मेघवाल,प्रेम सैनी,हेमेंद्र चौबीसा, प्रियंका जोशी मौजूद रहे।। क्लिनिक खुलने से क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र वासियो को प्राथमिक उपचार के साथ साथ आवश्यक जांचों की सुविधा भी उपलब्ध होगी,जिस से रोगियों को दूर जिला अस्पताल में जाना नही पड़ेगा।।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *