खतौली कोतवाली उप निरीक्षक आकाश शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए रेलवे किनारे जंगल में घायल युवक की आवाज सुनकर उप निरीक्षक आकाश शर्मा रुक और प्राथमिक उपचार दिलाया जान बचाकर सरहानीय कार्य किया है,आपको बता दें कि बीती रात बाइक द्वारा गस्त के दौरान कोतवाली उपनिरक्षक आकाश शर्मा को किसी के करहाने की आवाज आई आवाज सुनकर रुक गये और झाड़ियां के पास पहुंचे और देखा की एक युवक पड़ा दिखाई दिया घायल अवस्था मे देखकर बिना कोई देरी किए उप निरीक्षक आकाश शर्मा ने तत्काल फोन के माध्यम से एंबुलेंस बुलाकर घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, उपचार के उपरांत होश में आने पर युवक ने बताया कि मैं मोहनगंज लखनऊ निवासी भीमराम पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वह वर्तमान में खतौली नगर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में रहते है जनपद के बैंक में कार्यरत हैं, छुट्टियों में वह अपने घर लखनऊ गये थे, जब वो लखनऊ से ट्रेन द्वारा वापसी आ रहे थे, उसी दौरान खतौली आउटर पर ट्रेन की बोगी के गेट पर खड़े होने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे नीचे गिर गए थे,, और घायल हो कर अचेत हो गये, घायल अवस्था में पड़े थे बैंक कर्मी भीमराम नीचे गिर गए थे और घायल अवस्था में पड़े रहे,
बैंक कर्मी भीमराम द्वारा उप निरीक्षक आकाश शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया और थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा की कार्यशैली से खतौली में पुलिस के कार्य की सरहाना की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की, जब से थाना खतौली की कमान संभालते हुए उन्होंने न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा, थाना प्रभारी बृजेश शर्मा का कहना है कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग की एक नई मिसाल भी स्थापित की है। पुलिस सेवा को केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च माध्यम मानते हैं। क्षमता, कार्यकुशलता और अत्यंत अनुशासित कार्यशैली का प्रत्यक्ष उदाहरण है। जनता से सीधा संवाद स्थापित करते है, अपराध नियंत्रण की दिशा में जो प्रयास किए गए, उनकी सराहना आम नागरिकों के साथ–साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी की गई।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने पुलिस की ड्यूटी के साथ मानवीय संवेदनाओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देते है। शिकायतकर्ता किसी भी वर्ग का रहा हो, सुनवाई सम्मानपूर्वक की गई और न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। उनकी व्यवहार कुशलता का ही परिणाम है कि स्थानीय लोग भी बिना हिचक के अपनी बात थाना प्रभारी तक पहुँचाते रहे।कानून व्यवस्था की चुनौती रही हो अथवा विशेष अभियानों का संचालन, उन्होंने हर जगह अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का प्रभावी परिचय दिया।
जहाँ त्वरित व रणनीतिक कार्यवाही से न केवल अपराधियों पर अंकुश लगा, बल्कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ है,
पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान उतार-चढ़ाव सभी को देखने पड़ते हैं,
सामुदायिक पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई बार क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों और विद्यार्थियों के साथ भी संवाद स्थापित किया। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु भी मजबूत हुआ।और आज जब उप निरीक्षक आकाश शर्मा ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से जनमानस में एक आदर्श पुलिस अधिकारी की छवि स्थापित की है, तो हमें विश्वास है कि भविष्य में भी जहाँ कहीं उनकी सेवा होगी, वहाँ वे इसी समर्पण, अनुशासन और सभ्य व्यवहार के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि उनका यह अनुकरणीय कार्य युवा पुलिस जनों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *