फरीदाबाद/जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता आज रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) की टीम ने फ़रीदाबाद सेक्टर- 4 RWA के प्रधान हरीश थरेजा व इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कण्ट्रोल टीम प्रदेश अध्यक्ष एवं अनिल भाटिया इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कण्ट्रोल टीम प्रदेश कोऑर्डिनेटर की टीम के साथ मिलकर साइकिलों व ई-रिक्शा पर पर रात में चमकने वाली रिफ़्लेक्टर टेप लगाई गई आज रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कहा की सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान बहुत ज्यादा क़ीमती है इसलिए आज हम बरसात में भी रिफ़लेक्टर टेप जगह जगह पर लगा रहे हैं चाहे वो साइकिल सवार हो या कोई ओर ख़राब मौसम में सड़कों पर काफ़ी धुँध सी छा जाती है इसलिए हमको हमेशा गाड़ी को उचित दूरी व सही दिशा में चलाए हमेशा सड़क पर चलते समय में सड़क नियमों का पालन करो अनिल भाटिया ने वाहन चालकों को बताया कि बरसात के पानी के कारण सड़कों पर खड्डे हो गए हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाए सभी सड़क पर हेलमेट ISI मार्क ही लगा कर चले दोनों सवारी को हेलमेट लगाना जरूरी है
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर लगाएं
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
आज इस जागरूक अभियान में स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह एवम् बिजेंद्र सैनी , कुसुम महाजन, अनिल भाटिया, हरीश थरेजा, रेनू शर्मा , सुषमा मिड्डा,कोमल, भावना, संजीव, विश्वज्योति व अन्य मोजूद रहे।

फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।
