फरीदाबाद कायस्थ सभा ग्रेटर फरीदाबाद (रजिo) की ओर से पूर्व वर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पाकड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम BPTP पार्क ग्राइंडर सेक्टर -82 फरीदाबाद की RWA के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, महासचिव प्रभात श्रीवास्तव एवं सभा की सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नमिता श्रीवास्तव अपने संबोधन भाषण में पर्यावरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष में आधिकारिक लोगों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ना चाहिए। जिससे और हरियाली आएगी और वातावरण में हवा में शुद्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी, वह आज के समय की बहुत बढ़िया आवश्यकता है, कार्यक्रम के अंत में प्रदीप श्रीवास्तव ने सफल बनाने के लिए राकेश श्रीवास्तव, संरक्षण कुलश्रेष्ठ, अजय बिहारी श्रीवास्तव, श्रीमती रंजू श्रीवास्तव, श्रीमती छाया श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव (आलोक ), एवं भास्कर सिंह यदि कार्यक्रम में आए अन्य लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्रीमती निर्माता श्रीवास्तव ने चाय पानी स्नैक्स की व्यवस्था भी की।


फ़रीदाबाद।
मोहित सक्सेना।
