
डोंगरगढ़, 14 अगस्त 2025-डोंगरगढ़ पुलिस ने 7 महीने से फरार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी **संजू थापा** (35) निवासी रजानगर, जेल रोड, डोंगरगढ़ ने ग्राम चौथना में एक बाड़ी की बाउंड्री में लगे लोहे के एंगल चुराए थे। घटना 14 जनवरी 2025 की है, जब प्रार्थी अजय कुमार ध्रुव ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके बाड़ी से 2 लोहे के एंगल मोटरसाइकिल (CG 06 KE 6805) में ले जा रहा था। पकड़े जाने के डर से आरोपी बाइक छोड़कर एंगल लेकर फरार हो गया था।जांच में पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकिल जब्त की थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार था। आज पकड़े जाने पर उसने चोरी स्वीकार की और बताया कि उसने 4 लोहे के एंगल कक्कड़ पोल्ट्री फार्म के पीछे छुपा रखे थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी को धारा 303(2) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार संजू थापा आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में डोंगरगढ़ थाना में चोरी, मारपीट, गाली-गलौज व आबकारी एक्ट समेत 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
