एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ये लोग खुद को पुलिस बताकर आने-जाने वाले राहगीरों को परेशान करते थे।
कुछ लोगों से पैसे और मोबाइल जैसी चीजें ज़बरदस्ती ले लेते थे।
पुरुष और महिला को माल-मुद्दामाल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने नकली पुलिस बनकर घूम रहे फेनिल निलेशभाई पटेल और कुलसुमबानू उर्फ अलीना को पकड़ा।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
