रायपुर (छत्तीसगढ़)- पूर्व सरकार की गौठान योजना के तर्ज पर वर्तमान भाजपा सरकार ने गौधाम योजना शुरू की है, इसके ड्राफ्ट को वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य घुमंतू पशु सरंक्षण, फसलों को नुकसान से बचाने के साथ ही गौ उत्पाद को बढ़ावा देना है। इस योजना में चरवाहे को मासिक मानदेय भी तय किया गया है चरवाहे को 10916 रुपए एवं गौ सेवक को 13126 रुपए मासिक मानदेय के रूप में प्राप्त होगा। पूर्व योजना में गोबर 2 रूपये में सरकार खरीदती थी परंतु इस बार गोबर का प्रबंधन गौ सेवक का होगा। योजना को गति देते हुए सरकार ने पशुधन विकास योजना का ड्राफ्ट को समस्त जिलों में भेज दिया है। इस योजना के क्रियान्वयन से राज्य की सीमा पर होने वाले पशु तस्करी एवं सड़क पर होने वाले दुर्घटना से राहत मिलेगा।
रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार दुबे
