

*बिजली बिल 10 से 20 गुना बढ़ने से लोगों में आक्रोश*
*रायपुर*, *छत्तीसगढ़* – राज्य में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई परिवारों का बिल पहले की तुलना में 10 से 20 गुना तक ज्यादा आ रहा है, जिससे आम जनता की जेब ढीली हो रही है।ग्राहकों का कहना है कि अपने ही राज्य में पर्याप्त बिजली उत्पादन होने के बावजूद बिजली दरें ऊंची रखी गई हैं। वहीं, स्मार्ट मीटर से आए भारी-भरकम बिल गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। रोजमर्रा के खर्चों और जीविकोपार्जन में परेशानी झेल रहे लोग अब बिजली बिल के बोझ से भी दबे हुए हैं।शिकायत करने पर उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इस कारण जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग सरकार व बिजली विभाग से तुरंत राहत देने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
