
डोंगरगढ़, 08 अगस्त 2025-थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने एक 50 वर्षीय अधेड़ को मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाना डोंगरगढ़ में लिखित आवेदन देकर बताया कि *06 अगस्त 2025 को लगभग 11 से 12 बजे के बीच आरोपी *रजनु कंवर*(पिता स्व. दउवा राम कंवर, निवासी डोंगरगढ़) ने उसके घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। मामले में अपराध क्रमांक *391/2025 धारा 64(2)(अ), 331(5) बीएनएस* के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे गंभीर अपराधों में पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
रिपोर्ट – एन के सिन्हा
