राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी चतुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया बाजार कानोड़ में दी गई। कार्यक्रम में कैप इकाई से सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट मनोज कुमार जाट उपस्थित विधार्थियो को बताया की साफ सफाई, स्वच्छ्ता का पूरा ध्यान रखे जिससे मच्छर ,मक्खी न हो और बड़ी बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया से बचाव हो जाये। अतः मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके इसका ध्यान रखे। विद्यालय मे जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर पिपलवास रोड पर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा, इसके निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा टोल फ्री नंबर 18008439192 पर कॉल कर अपना सेफ्टीक टैंक खाली करवा सकते हैं। एंव छात्रों को हैंड वॉशिंग के 10 स्टेप के बारे में जानकारी दे ते हुए बताया कि दिनचर्या में आदत डालें। साथ ही हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के तहत रंगोली बनाई गई एवं छात्राओं को नगर पालिका कानोड़ द्वारा तिरंगा वितरण किये गये। कार्यक्रम में नगर पालिका कानोड़ के स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश खोखावत, भारत सिंह भाटी, मोहम्मद आसिफ, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार व्यास एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *