भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेड़ा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लोगर लाल डांगी ,मुख्य अतिथि सूरज मल मेनारिया सरपंच एवं समाज सेवी, विशिष्टअतिथि , प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत , उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कँठालीया सचिव बाल मुकुंद मंन्दावत कोषाध्यक्ष राजमल सुरावत ,गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी ओम प्रकाश धर्मावत, वृक्षारोपण प्रभारी दयाल वेणावत थे विद्यालय के प्राचार्य लोगर लाल डांगी द्वारा सभी भारत विकास परिषद शाखा भींडर के पदाधिकारियों का एवं मुख्य अतिथि का अतिथियों स्वागत किया,सर्व प्रथम सरस्वती माता के वहां दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी ने एक साथ वन्दे मातरम गान किया भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक विकास कुमार जैन , शिक्षक सोहन सिंह राणावतश्रेष्ठ छात्रा मनीषा जनवा कक्षा बारहवीं , छात्रा अनुष्का जनवा सातवीं कक्षा को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह, ऊपरना, नारियल,से अभिनंदन किया गया एवं मुख्य अतिथि मेनारिया का परिषद द्वारा मोठडा, प्रशंसा पत्र, ओ पर्णा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ विद्यालय के सभी शिक्षकगणों का सम्मान किया गया विद्यालय के 237 छात्र छात्रों का भी स्वागत किया गया मुख्य अतिथि मेनारिया ने भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की एवं कहा कि परिषद राष्ट्रीय संगठन हे इस संगठन का मूल कार्य ही सेवा भाव है विशिष्ट अतिथि फान्दोत ,ने परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं छात्र छात्राओं को प्रातः काल सूर्योदय से 2 घंटे पहले उठकर पढ़ाई करने की सलाह दी , छात्र छात्राओं को अपने जीवन में देश भक्ति एवं संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा दी उपाध्यक्ष कंठालिया, प्रकल्प प्रभारी धर्मावत,एवं सचिव मंदावत ने अपने व्यक्तव्यों में गुरूवंदन एवं वृक्षों को बड़ा करने का संकल्प दिलाया परिषद द्वारा पौधे मय ट्री गार्ड विद्यालय में लगाए गए भामाशाह सूरज मल मेनारिया ने 5100 रुपए भारत विकास परिषद शाखा भींडर को सेवा कार्य हेतु प्रदान किए समापन पश्चात सामूहिक राष्ट्र गान जन गण मन को गाया गया संयोजन चौथमल कुल्मी ने किया

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *