सूरत के कतारगाम और सिंगणपुर थाना क्षेत्रों में पहले शरीर या संपत्ति से जुड़े अपराधों में शामिल रहे और वर्तमान में ज़मानत पर छूटे आरोपियों को पुलिस ने थाने बुलाकर पहचान परेड करवाई।
श्रावण मास और आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपियों से उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि वे किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं हो रहे हैं।
इस दौरान ज़ोन-3 के डीसीपी पिनाकिन परमार ने कहा, “अगर कानून में रहोगे तो फायदे में रहोगे। पुलिस आपकी दुश्मन नहीं है। अपराध छोड़ो, समाज के अच्छे नागरिक बनो और अपने परिवार का ख्याल रखो।”


News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
