120 ग्राम MD ड्रग्स, ₹16 लाख नकद और दो पिस्तौल के साथ कुख्यात शिवा झाला गिरफ्तार
“नो ड्रग्स इन सूरत सिटी” अभियान के तहत सूरत की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
भाठेना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवा भूपेंद्र झाला को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 120 ग्राम एमडी ड्रग्स, ₹16 लाख नकद, दो देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं।
शिवा झाला ने अपने घर के चारों तरफ CCTV कैमरे लगाए थे और ड्रग्स खरीदने आने वालों की निगरानी के लिए वॉकी-टॉकी से लैस पंटर तैनात कर रखे थे।
पंटर ग्राहक का वैरिफिकेशन करते थे कि कहीं वो पुलिस का आदमी तो नहीं, उसके बाद वॉकी-टॉकी पर शिवा से बात करवाकर ड्रग्स की डील होती थी। तीन लेयर की सिक्योरिटी के बाद ही वह किसी को ड्रग्स देता था
SOG इंस्पेक्टर अशोक पी. चौधरी को सूचना मिली थी कि शिवा झाला अपने घर में ड्रग्स का बड़ा जखीरा छुपाए बैठा है।
सूचना के आधार पर टीम ने सावधानीपूर्वक भाठेना ब्रिज के पास शिवा के घर पर रेड की।
120 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत ₹12 लाख से ज्यादा आंकी गई है।
₹16 लाख कैश ड्रग्स की बिक्री से कमाया हुआ।
दो अवैध पिस्तौल और करीब 10 कारतूस बरामद किए
शिवा झाला 8 से 10 मामलों में पहले से वॉन्टेड था।
जून महीने में, उसने घोड़दौड़ रोड से वेसू निवासी युवक अंश उर्फ बाबू विजय उपाध्याय का अपहरण कर उसे बुरी तरह पीटा था।
आरोपी ने पीड़ित से 30 हजार की चेन, 3500 की अंगूठी और ₹13 हजार कैश भी लूट लिए थे।
इस घटना में उसका साथी इमरान गड्डी भी शामिल था, जिसे मौके पर बुलाया गया था।
SOG ने शिवा झाला के खिलाफ NDPS एक्ट, अवैध हथियार, और अपहरण एवं लूटपाट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
