उत्राण पुलिस ने चोरी की काली कलर की बाइक (GJ-05-NE-9652) के साथ एक आरोपी उका भाई को गरनाळा इलाके से पकड़ा। मोबाइल कॉप ऐप की मदद से पूछताछ के दौरान आरोपी से सरथाणा पुलिस स्टेशन के वाहन चोरी के केस का खुलासा हुआ है।

इस कार्रवाई में पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत, संयुक्त कमिश्नर के.एन. दामोर, ADCP आर.पी. बारोट, और ACP डी.एस. पटेल के मार्गदर्शन में उत्राण PI डी.यू. बारड और एन.जी. पटेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

सूचना पर कार्रवाई कर उत्राण पुलिस ने वाहन चोरी के केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *