ला0 ला0 रा0 स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के बालरोग विभाग के तत्वाधान में विश्व स्तन पान जागरूकता सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डा0 नवरतन गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि मॉ का दूध शिशु के सर्वांगीण विकास के लिये कितना महत्वपूर्ण है। मॉ का शुरूआती दूध (कोलोस्ट्रम) जो कि गाढा पीला होता है। यह बच्चे का प्रकृति प्रदत्त प्रथम टीकाकरण है। इसको लेकर समाज में कई भ्रातियॉ है परन्तु यह शिशु के लिये अत्यन्त आवश्यक होता है।
नेशनल न्यूनेटालाजी फोरम, सचिव, डा0 अमित उपाध्याय द्वारा संक्षेप में बताया गया कि बच्चों को स्तनपान कराये जाने हेतु कैसे बढोत्तरी की जा सकती है।
डा0 मोनिका कश्यप, सह आचार्य, स्त्री रोग विभाग ने स्तनपान कराने के सही तरीके के बारे में बताया। डा0 अनुपमा वर्मा, विभागध्यक्ष, बाल रोग विभाग ने विशेष परस्थियों में स्तनपान की समस्याओं के निवारण के उपाय बताये। उन्होने बताया कि एच0आई0वी0 से ग्रसित मॉ को या तो सिर्फ अपना दूध अथवा सिर्फ पाउडर वाला दूध देना चाहिये। किसी भी परिस्थितियेां में दोनो दूध एक साथ नही देना चाहिये क्येाकि इससे नवजात में एच0आई0वी0 का खतरा कई गुणा बढ जाता है।
डा0 नीलम गौतम, सह आचार्य, एस0पी0एम0 विभाग ने नवागंतुक एम0बी0बी0एस0 छात्रो को स्तनपान के फायदे के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में बालरोग विभाग के शिशुओं एवं प्रसूता माताओं एवं उनके तीमारदारों को विस्तार से “स्तनपान के फायदे“ सही तरीका एवं नवजात की देखभाल के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के समापन में डा0अनुपमा वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं नवागंतुक एम0बी0बी0एस0 के छात्रो एवं प्रसूता माताओं एवं तीमारदारों को छह माह तक सिर्फ स्तनपान की शपथ दिलाई गयी। “छह माह तक सिर्फ स्तनपान“ से नवजात शिशु मृत्युदर 1/3 किया जा सकता है। विश्व की तुलना में भारत में छह माह तक सिर्फ स्तनपान का प्रतिशत सिर्फ 20 प्रतिशत ही है एवं मेरठ का महज 12 प्रतिशत है जिसमें प्रत्येक स्तर पर सुधार की आवश्यकता है। जिससे की स्वस्थ भविष्य का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन डॉ.आयशा सैफी सहायक आचार्य, बालरोग विभाग द्वारा किया गया|
कार्यक्रम में डा0 आर0सी0गुप्ता, प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज, मेरठ, डा0 मीरा जैन, वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ, डा0 राजीव प्रकाश, वरि0 बालरोग विशेषज्ञ, डा0 योगिता सिंह, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, डा0 शकुन सिंह, विभागाध्यक्ष, गायनी विभाग, डा0 संजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, एस0पी0एम0 विभाग, डा0 गौरव गुप्ता, विभागाध्यक्ष, सर्जरी, विभाग, डा0 अरूणा वर्मा, डा0 अनुपम रानी, डा0 नेहा सिंह, डा0 अभिषेक सिंह, डा0 रवि सिंह चौहान, डा0 आयशा सैफी, डा0 सुरूची एवं बालरोग विभाग के रेजिडेन्ट डाक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *