3 अगस्त रविवार को कानोड़ कार्यवाहक पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा नगर के गार्डनों का किया औचक निरीक्षण
कानोड़ कार्यवाहक पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया के राज्य सरकार द्वारा चलायें जा रहे हरियालो राजस्थान महाअभियान” कार्यक्रम के तहत् नगरपालिका एमएसआरजी स्टाफ मय टीम के साथ भींडर के गार्डनो का ओंचक निरिक्षण किया।
निरीक्षण में गार्डनों की साफ
सफाई, घास ,एंव पोधौ की कटाई छंटाई व्यवस्थित पाई गई। राज्य सरकार द्वारा दिया गया वुक्षा रोपण का लक्ष्य लगभग पुरा होने आया है।





रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
