सूरत शहर के लिम्बायत इलाके में देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना वाटिका टाउनशिप के पास घटी, जहां अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का शक किया जा रहा था, इसी शक के चलते उसकी हत्या की गई हो सकती है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही लिम्बायत पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
लिम्बायत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
