सूरत के अमरोली क्षेत्र में कोसाड़ रोड स्थित शिवम अस्पताल में अवैध रूप से चल रहे गर्भ परीक्षण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम द्वारा एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें यह गोरखधंधा उजागर हुआ।
जांच में सामने आया कि अस्पताल में रुपए लेकर अवैध गर्भ परीक्षण (लिंग जांच) किया जा रहा था। इस मामले में डॉक्टर हितेश जोशी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान एक सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर सील कर दी गई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि डॉक्टर हितेश जोशी के पास सिर्फ BHMS (होम्योपैथिक) की डिग्री है, बावजूद इसके वे अवैध रूप से सोनोग्राफी और गर्भ परीक्षण जैसी गतिविधियां चला रहे थे। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
