सूरत: वर्ष 2011 में हजीरा पुलिस स्टेशन में दर्ज विश्वासघात के मामले में पिछले 14 वर्षों से फरार आरोपी को जोन-6 एल.सी.बी. टीम ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की रेल डिब्बा फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है।
जोन-6 के डीसीपी राजेश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एल.सी.बी. स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि वर्ष 2011 में दर्ज विश्वासघात के एक मामले में फरार आरोपी मुंताजखान उर्फ मुन्नो, रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा फैक्ट्री में कार्यरत है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर सूरत लाया गया है।





News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
