सूरत महानगर पालिका अब घरों के बाहर QR कोड लगाएगी, जिसके जरिए परिवार के सभी सदस्यों की मेडिकल जानकारी अपडेट की जाएगी।
इस QR कोड में घर के सभी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी के साथ उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी दर्ज की जाएगी।
इस पहल से इंट्रा-डोमेस्टिक बीमारियों और वीबीडीसी (वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल) संबंधित कार्यवाही में तेजी लाई जा सकेगी।
अगर किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो रैपिड रिस्पॉन्स टीम उसे तुरंत ट्रेस करके त्वरित कार्रवाई कर सकेगी।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
