जिसमें ग्रुप की तमाम महिला सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया। तीज उत्सव कार्यक्रम की टीम कलरफुल रखी गई तमाम महिलाएं कलरफुल ड्रेस और 16 श्रृंगार कर कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने फिल्मी गीतों और सावन के गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर तमाम महिलाओं ने तंबोला और कई प्रकार के गेम खेलें क्लब की अध्यक्षा ममता शर्मा ने बताया की हर वर्ष इसी तरह से वह अपनी महिला साथियों के साथ तीज का का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाती हैं जिसमें सभी महिलाएं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए जमकर धमाल मचाती है। कार्यक्रम में ममता शर्मा,संगीता, निशा गर्ग, कविता,प्रज्ञा, दिव्या, मीरा,कल्पना, अनुष्का,रिया, रेनू, मंजू, अमृता,निधि,वंदना, प्रियंका, मनी,संध्या आदि सदस्या शामिल हुई।





