ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया के रेल्वे लाईन को पार करने के लिये पुल बनाने एंव पार्क का सौंदर्यकरण करने, मावली मे कचरे के निस्तारण कि व्यवस्था करें जिससे बारिस में नगरजनो में बिमारी नहीं फैले एंव आवरा पशु कचरा खाने से बचाया जा सके पशुओं मे बिमारी नही फैले
ज्ञापन में बताया की उदयपुर जिले के मावली की आधी आबादी रेल्वे लाईन के इस पार निवास करती एवं आप-पास के गांव रेल्वे स्टेशन की दुसरी ओर बाजार एवं विद्यालय होने से व्यापारियों और आमजन क़ो बाजार में आने-जाने के लिये रेल्वे लाईन से होकर आने जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।गाडरियावास मावली एवं आसपास क़े गांव एंव मावली बाजार को जोडने वाला पुल बनाने से ग्रामवासी दैनिक उपयोग की खरिदारी करने एवं छात्र, छात्राओं को पढाई करने पुल क़े ऊपर से मावली बाजार एवं विद्यालय पहुचं सके पुल नहीं होने से वर्तमान मे स्कूली छात्र , छात्राओं एवं आमजन को जान खतरे मे डाल कर रेल्वे
लाइन पार कर आना-जाना होता है आमजन एंव छात्र, छात्राओं के साथ कभी भी दुर्घटना घट सकती है गाडरीया वास से मावली तक पुल बनवाने से आमजन छात्र, छात्राओं को राहत मिल सके।
मावली के मुख्य बाजार के पार्क को आमजन शिव मंदिर पब्लिक पार्क के नाम से जानते है उक्त पार्क की स्थिति काफी दयनिय है पार्क मे मंन्दीर मे नगर जन दर्शन के लिए सुबह सांय आते जाते है
पार्क में किसी प्रकार से कोई सुविधा नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पडता है पार्क की दिवारे क्षतीग्रत हो चुकी टुटी दिवालों से रात्रि के समय नशेडीयो का जमावडा लग जाता है आमजन का जाना मुश्किल होता है पब्लिक पार्क का बच्चो के लिये जिम एंव बाल व्यायामशाला का निर्माण हो और बताया के मावली अभी निर्मित नगर पालिका है नगर पालिका बनने के बाद मावली की स्थिति दयनिय हो गयी है जहां देखो वहां कचरे के ढेर लगे नजर आ रहै साफ-सफाई तो दूर की बात है
कचरे का निस्तारण करने वाला भी कोई नहीं है नगर में कचरे के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था की जाये
धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, विकास खत्री, राजेंद्र स्वर्णकार, जयेश मारवाड़ी, गोपाल जाट, धीरज भट्ट सहित ग्रामवासी मौजूद रहे!





रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
