दिल्ली में जनवरी से लेकर जुलाई महीने के बीच लगभग 8 हजार लापता हुए जिनका कोई सुराग नही मिल रहा है दिल्ली के बाहरी उत्तर पूर्वी ज़िले में लापता होने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है यह जानकारी ज़ोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क के आंकड़ों से मिलीं
लापता लोगों मे सबसे ज्यादा महिलाएं हैं इस वर्ष 1 जनवरी से 23 जुलाई के बीच लापता हुए इनमें 4,753 महिलाएं और 3,133 पुरुष शामिल हैं आंकड़ों के मुताबिक बाहरी दिल्ली मे गुमशुदगी के सबसे 908 मामले दर्ज किए गए हैं जो बवाना, स्वरुप नगर और समयपुर बादली जैसे इलाकों के है रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली ज़िले में संख्या सबसे कम 85 है जैसे तिलक मार्ग, चाणक्यपुरी और संसद मार्ग है
उत्तर पूर्वी ज़िले मे 730 गुमशुदगी के मामले है आंकड़ों के मुताबिक उत्तर पूर्वी मे 730 मामले दर्ज हुए, दक्षिण पश्चिम ज़िले में 717 , दक्षिण पूर्व 689, बाहरी ज़िले मे 675, जिप नेट के मुताबिक द्वारका में 644, उत्तर पश्चिम ज़िले 636 , पूर्वी ज़िले में 577 , रोहिणी ज़िले 452 मामले दर्ज किए गए हैं मध्य ज़िले मे 363 लोगों, उत्तर, दक्षिण और शाहदरा जिलों में 348,,215,,201 लोग अब तक लापता हैं
1,486 अज्ञात शव मिलें
आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच 1486 शव अज्ञात लोगों के मिलें जिनमें अधिकांश पुरुषों के है प्रवर्तन एजेंसियां लापता व्यक्तियों और अज्ञात शवों का पता लगाने के लिए करती है यह डेटाबेस कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का डेटा संकलित
करता है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *