15 फीट नीचे धंस गई दुकान की जमीन
दिल्ली में चांदनी चौक में एक दुकान के नीचे ज़मीन धंस गई और वहां 15 फीट का गड्ढा बन गया लेकिन कोई चोटिल घटना नही हुई है लेकिन दुकान को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है चांदनी चौक के बारिश के बीच हुआ हादसा मालीवाड़ा और मोती बाज़ार के कोने पर स्थित राजकुमार की दुकान है दुकान दार के अनुसार सीवर के पानी के रिसाव के कारण जमीन धंसी और दुकान दार का कहना है कि लाखों रुपए नुकसान हुआ है पर किसी के चोटिल हुए

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
