खतौली में कावड़ यात्रा मेले के दौरान एक बाइक चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया, लेकिन पुलिस और पत्रकारों की सतर्कता ने महज कुछ ही घंटों में बाइक को वापस बरामद कर लिया। घटना मंगलवार देर रात की है जब स्टेट पोस्ट न्यूज़ समाचार पत्र के मुख्य संपादक खतौली के घंटाघर स्थित एक कन्फेक्शनरी दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी की, दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, एवं एरिया इंचार्ज विक्रांत कर्दम को सूचना दी। बाइक चोरी की खबर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए गए। पत्रकारों और पुलिस की संयुक्त सतर्कता और लगन रंग लाई और बुधवार सुबह लगभग 5:00 बजे लावारिस हालत में वही मोटरसाइकिल घंटाघर के पास सब्जी की दुकान के निकट खड़ी मिली। बाइक को तत्काल कब्जे में लेकर थाने लाया गया और बाद में संपादक को सौंप दी गई। इस घटना ने एक ओर जहां पुलिस की सक्रियता को दर्शाया, वहीं पत्रकारों की सजगता और स्थानीय प्रशासन के साथ उनके समन्वय को भी सराहा गया। कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन के दौरान इस प्रकार की चोरियों को लेकर जहां सतर्कता जरूरी है, वहीं समय रहते की गई कार्रवाई ने आमजन का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और मजबूत किया है।


रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
