फ़रीदाबाद कथा व्यास डॉ बाँके बिहारी ने शिव पुराण का महत्व बताया की शिव पुराण साक्षात भगवान का स्वरूप है। यह भक्तों के लिए कल्प वृक्ष है जो धर्म अर्थ काम मोक्ष प्रदान करने वाला है। अमृत पीने से तो पंच भौतिक शरीर ही प्रभावित होता है जबकि शिव पुराण की अमृतमयी कथा के श्रवण करने से जीव आत्म स्वरूप को प्राप्त कर अपने ज्ञान से अनेक जनमानस को भी श्रेष्ठ मार्ग पर लाकर जीवन को अमरता प्रदान करता है। कथा व्यास डॉ बाँके बिहारी नील कण्ठ मन्दिर सेक्टर 8फरीदाबाद में चतुर्थ दिवस की कथा में भक्त जनों को शिव महिमा के बारे में प्रकाश डाल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सेन और प्रोफेसर रेखा सेन रहे। उन्होंने विधिवत रूप से व्यास पूजन के उपरांत कथा श्रवण की। समिति अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि शिव पुराण की पावन कथा संपूर्ण सावन प्रति दिन सांय 5बजे से लेकर 7बजे पूर्ण होती है। मंदिर में शुभ रुद्राभिषेक होता है। दोपहर को रोज भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भक्त समाज द्वारा आयोजित की जाती है।

इस सुन्दर अवसर पर मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री CA सतीश मित्तल , महासचिव श्री संजय गुप्ता , श्री संतोष गर्ग, श्री राजेश अग्रवाल, श्री श्याम सुन्दर मंगला, भारती शर्मा, जयवीर भाटी एवं समिति के गण मान्य सदस्य रहे।

फ़रीदाबाद।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *