फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 समय पुर रोड बल्लभगढ़ द्वारा अवैध रूप से मेडिकल स्टोर खोला हुआ है तथा अवैध रूप से अंग्रेजी दवाइयां व एमटीपी किट बेची जा रही है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर रेड की जाए तो अवैध MTP Kit व मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़ हो सकता है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्त की टीम द्वारा श्री रोहित गॉड मेडिकल ऑफिसर B K फरीदाबाद व श्री प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक फरीदाबाद की संयुक्त टीम के साथ एक फर्जी ग्राहक को श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट खरीदने के लिए 1000/- देकर भेजा गया। श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल विश्वकर्मा द्वारा फर्जी ग्राहक से 1000/- लेकर तीन अलग-अलग लिफाफे में एमटीपी किट को उपयोग करने का समय लिखकर उपलब्ध करा दिया गया।
इसी बीच मेडिकल टीम द्वारा श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर अवैध रूप से बेची गई एमटीपी किट व ₹1000 के नंबरी नोट अनिल विश्वकर्मा से बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त श्री प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक द्वारा श्री ब्रह्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाने बारे अनिल विश्वकर्मा से वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट की मांग की गई। मेडिकल स्टोर संचालक अनिल कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चल रहा था। इस सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए श्री रोहित गॉड मेडिकल ऑफिसर तथा श्री प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक की शिकायत पर आरोपी अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में आपराधिक अभियोग अंकित कराया गया है। आरोपी अनिल विश्वकर्मा को स्थानीय के हवाले किया गया।

फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *