









दो दिवसी रामलीला का आयोजन ग्राम कोरसम फतेहपुर में भव्य रूप से किया गया इस कार्यक्रम में व्यास पीठ के प्रमुख भागवताचार्य श्री भागवत जी महाराज अपने सुंदर ज्ञान से सभी का मन मोह लिया इस दो दिवसी रामलीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष सिंह जन सेवक जी ने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया गया साथ ही रामलीला का कार्यक्रम इतना मनमोहक था कि बहुत से लोगों की भीड़ इस कार्यक्रम को देखने के लिए झूम उठी साथ ही रामलीला में जनक जी के सुंदर अभिनय ने सबको भाव विहीन किया आपको बता दें की रामलीला का कार्यक्रम श्री राम विवाह धनुष तोड़कर संपन्न हुआ साथ ही साथ कार्यक्रम में परशुराम के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से उनका अभिनय किया गया इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उपस्थित थी यह रामलीला का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से गांव में कराया जा रहा है और पिछले तीन वर्षों से समिति के नए सदस्यों के द्वारा और भी भव्य रूप से एवं शांतिपूर्वक यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस कार्यक्रम को लोगों की सराहना भी मिल रही है समिति के सदस्यों का कहना था कि हम आने वाले साल में इस कार्यक्रम को और भी नए तरीके से और शांतिपूर्वक करने का प्रयास रहेगा कार्यक्रम में गांव के ही बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जो दर्शकों को बहुत अच्छा लगा
विशेष खबर : राम नरेश सिंह
+𝟵𝟭 𝟵𝟰𝟬𝟳𝟲𝟳𝟳𝟳𝟵𝟵
ऐसे ही अपने क्षेत्र के तमाम खबरों के लिए आप हमसे उपर दीये इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपने प्रतिष्ठान (व्यापार)के विज्ञापन के लिए भी हमें हमारे नंबर पर संपर्क करें
