वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) द्वारा नवरात्रि आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस का मैदान यश्वी फाउंडेशन को किराए पर दिए जाने के फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के पास स्थित मैदान को किराए पर देने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे मामलों में टेंडर प्रक्रिया अनिवार्य होती है, लेकिन इस मामले में बिना किसी टेंडर के फाउंडेशन को जमीन किराए पर दी गई है।
इस निर्णय का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर पारदर्शिता के अभाव और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है तथा मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और ऐसी प्रक्रिया दोबारा न दोहराई जाए।





News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
