मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई2025 । कांवड़ यात्रा2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने तहसील खतौली के अंतर्गत गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस ने पेयजल, शौचालय, चिकित्सा और सुरक्षा इंतजाम को देखा। स्नानघाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इस कार्य लगातार चलते रहे। उन्होंने गोताखोरों की तैनाती की भी जांच की ।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ रेस्क्यू बोट से जलस्तर और सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए भी गए।

रिपोर्ट जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
