सूरत के ऊन पाटिया क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच धार्मिक विवाद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ।
सूचना मिलते ही भेस्तान पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पथराव करने वाले दोनों गुटों से कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 7 आरोपी पथराव करने वाले पक्ष से हैं, जबकि 10 लोग घायल पक्ष से भी हिरासत में लिए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पथराव धार्मिक कारणों को लेकर हुए विवाद के चलते हुआ। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।


News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
