गया जी जिला के बांके बाजार थाना के महज कुछ ही दूरी पर अवैध नर्सिंग होम में शक्तियों गांव कि रहने वाली लखिया देवी को बच्चेदानी के ऑपरेशन करने के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने ले लिया जान। आपको बताते चलें कि बांके बाजार क्षेत्र मे झोलाछाप डॉक्टर की है भरमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो द्वारा कार्रवाई करने में क्यों आनाकानी कि जाती है। पिछले महीना रोशनगंज में एक महिला को इंजेक्शन लगाने के क्रम में सकतिया के ही रहने वाली महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने जान लेलिया था जान।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर सवाल

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर सवाल खड़ा करता है की मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं अब इनकी पालन पोषण करने वाला कोई नहीं बचा अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कितना करवाई करते हैं या फिर और मामले के जैसा ठंडा वास्ता में डाल दिया जाता है। मिर्च का के दाम उठते ही झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया हालांकि सर्च संस्कार नर्सिंग होम बांकेबाजार थाना से महज 10 गज की दूरी पर अवस्थित है। अब सवाल खड़ा होता है कि झोलाछाप डॉक्टर बिंदास होकर किसके निगरानी में या किसकी छत्रछाया में चिर फार का खेल जारी रखते हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मन क्यों हैं? यह सवाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर खड़ा करता है।

डेस्क /बिहार
लोकेशन /गया
गया सतीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *