हमारे जिले की सभी गणेश समितियां, विसर्जन झांकी समिति, डीजे, बैड बाजा, धुमाल पार्टी, बांस पकड़ने वाले लेबर,लाईट वाले,ठेला वाले, जनरेटर, गाड़ी वाले और इन सभी से जुड़े लोगो को, जिन्होंने जिले की गणेश जी और विसर्जन झांकी की परंपरा को कायम रखा, साथ ही शासन एवम प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरे भक्ति भाव से जिले की परंपरा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया। हमारे राजनांदगांव (संस्कारधानी) में पधारे विसर्जन झांकी देखने के लिए आप सभी दर्शनार्थीयो का हार्दिक अभिनन्दन स्वागत करते हैं।
रिपोर्ट – रजेश सोनी