दिनांक 29.09.2024 को लगभग 02ः00 से 02ः30 के मध्य बजे जरिये मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई कि अमित बरई्र के पान ठेला के सामने रेल्वे फाटक तुलसीपुर के पास दोपहर करीब 01ः30 बजे एक व्यक्ति को 04 लोगों के द्वारा धारदार वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये है। जिसे घायलावस्था में उपचार हेतु जिला शासकीय अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव ले गये, डाॅक्टर द्वारा चेकअप करने पर मुत्यु घोषित कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचकर पता करने पर मृतक का नाम ईश्वर उर्फ बहादूर बंसोड़ पिता स्व0 गुहा राम बंसोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन बख्तावर चाल गली नं. 01 तुलसीपुर राजनांदगांव को हत्या करने के संबंध में प्रार्थी सुजीत बसोड़ पिता स्व0 गुहाराम बसोड़ उम्र 35 वर्ष साकिन तुंलसीपुर बख्तावर चाल गली नं. 01 राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव से पता चला जिस संबंध में थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 628/24 धारा 296, 103 (1), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपियों के पतासाजी तत्काल टीम गठित कर रवाना किया, गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चार आरोपी (1) हर्षित सिंह उर्फ हर्षु सरदार पिता सुखविंदर सिंह सरदार उम्र 24 वर्ष साकिन संगम चैक दादाजी हार्डवेयर के बाजू तुलसीपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (2) पलाश मेश्राम पिता प्रकाश मेश्राम उम्र 21 वर्ष साकिन ममता नगर गली नं. 07 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (3) करण टाकरी पिता शंकर टाकरी उम्र 22 वर्ष साकिन सोनार चाल मोतीपुर काई तलाब रामनगर ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (4) अरमान खान उर्फ अफसार सिद्दकी पिता रमजान सिद्दकी उम्र 19 वर्ष साकिन अण्डर ब्रिज के पास ममता नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का घटना मे शामिल होना पता चलने पर उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार स्प्रींगदार चाकु, एक मोटर सायकल क्रमांक आर. वन-5 सी0जी0 04 एम.डी.- 45 27 व दूसरा एफ.जेड यामहा मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0 08 ए.यु.- 6619 तथा 02 नग मोबाईल जप्त कर प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 30.09.2024 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया जायेगा।
रिपोर्ट – राम नरेश सिंह