सूरत के नवसारी बाजार स्थित कार्तिक अपार्टमेंट में रहने वाली और मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बना रही अंजली वर्मोरा ने 7 जून की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अंजली ने रात 2 बजे पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या से एक दिन पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो रील पोस्ट की थीं, जिससे अनुमान लगाया गया था कि उसने मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया।
हालांकि, आज 26 दिन बाद इस आत्महत्या की असली वजह सामने आई है। जांच में सामने आया है कि अंजली का मंगेतर चिंतन बार-बार उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता था और झूठे शादी के वादे करता था। इन्हीं कारणों से अंजली डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद अंजली के परिवार ने अठवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने चिंतन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि अंजली ने आत्महत्या से पहले ढाई घंटे के अंदर कुल 23 कॉल किए थे, जिनमें 12 कॉल उसने चिंतन को किए थे और उसमें उसने करीब 16 मिनट तक बात भी की थी। पुलिस ने चिंतन से पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
बाद में अंजली के परिजनों के बयान के आधार पर यह सामने आया कि जातिगत भेदभाव के चलते चिंतन शादी से पीछे हट रहा था। इस आधार पर पुलिस ने चिंतन अग्रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फिलहाल पूरे मामले की जांच सूरत की SC/ST सेल कर रही है।



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State Office
